फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने के ग्राम नूरपुर निवासी स्वर्गीय सूबेदार के 27 वर्षीय पुत्र सरजू जाटव उर्फ चकोरी ने फांसी लगा ली। सरजू ने बीती रात घर के ऊपर बने कमरे में छत के हुक से साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाई। परिजनों को आज सुबह फांसी पर शव को लटका देखकर घटना की जानकारी हुई। बताया जाता है की सरजू की बीते दिन की पत्नी नेता देवी से कहा सुनी हुई थी।
जिससे नाराज होकर नेमा देवी बेटी प्रज्ञा उम्र 5 वर्ष और बेटा रजत उम्र 4 वर्ष को लेकर अपने मायके चली गई थी। चर्चा है कि सरजू ने फांसी लगाने से शराब पी थी। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह यादव ने फील्ड यूनिट को बुलवाकर पंचायतनामा की कार्यवाही की।