फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का 194 वीं जयंती समारोह अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा फर्रुखाबाद के तत्वावधान में महासभा के अध्यक्ष परसोत्तम वर्मा की अध्यक्षता व संदेश राजपूत ईश्वर दयाल राजपूत के संचालन में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वक्ताओं ने रानी अवंतीबाई लोधी व बाबू जी कल्याण सिंह की प्रतिमा को किसी चौराहे पर लगवाने की एक स्वर से मांग की। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी का पराक्रम शौर्य बलिदान को इतिहास में गुम कर दिया गया।
जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत रानी अवंतीबाई लोधी व बाबू जी कल्याण सिंह की प्रतिमा शीघ्र ही किसी चौराहे पर लगवाने के लिए अग्रसर है। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत ने कहा समाज में व्याप्त शराब नशाखोरी को त्याग कर बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया जाए, तभी हम लोग आगे बढ़ सकते हैं। पूर्व शासकीय अधिवक्ता चन्द्रशेखर राजपूत ने संगठन पर बल देते हुए कहा कि समाज पर कोई आपत्ति विपत्ति आने पर सभी को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए।
उपाध्यक्ष लज्जाराम वर्मा व धीरेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमको आपसी बैर भाव छोड़ एकता बनाए रखने हेतु सभी को लगना होगा। महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है इसलिए युवाओं को भारी संख्या में महासभा में जुड़ने हेतु आवाहन किया। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत ने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी की तरह ही महिलाओं को आगे आना होगा तभी समग्र विकास सम्भव है।
प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष परसोत्तम वर्मा, महामंत्री ईश्वर दयाल वर्मा,महामंत्री रजनेश राजपूत, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन राजपूत, पुष्पा राजपूत, प्रीति राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशलेंद्र राजपूत, विनोद राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत, बेचेलाल राजपूत, जौली राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत, राजू राजपूत, मनोज राजपूत ,अनुज राजपूत, जिला पंचायत सदस्य कुंवरजीत राजपूत, कोषाध्यक्ष सतीश राजपूत, राम-लखन राजपूत, जनार्दन दत्त राजपूत एडवोकेट, हेमराज राजपूत एडवोकेट, पुष्पेन्द्र राजपूत, पूर्व प्रधान बांकेलाल राजपूत,कमलेश राजपूत, नरेन्द्र सिंह, नबाव सिंह राजपूत शिवम राजपूत, अवधेश सिंह राजपूत, ओम नरायन राजपूत, आदि मौजूद रहे।
स्थापना के इंतजार में है मूर्ति
नाला बघार स्थित मौरम व्यापारी विक्रांत सिंह उर्फ राना सरकार लोधी के प्रतिष्ठान पर अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की मूर्ति स्थापित होने के इंतजार में है। राना सरकार लोधी ने बताया कि मैंने अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई की मूर्ति की स्थापना के लिए एक बीघा जमीन सुरक्षित कर दी है। करीब एक वर्ष पहले 16.80 लाख रुपयों की कीमत से अमर शहीद वीरांगना की मूर्ति खरीद कर रखी है। उन्होंने आरोप लगाया की मूर्ति स्थल की भूमि पर सांसद मुकेश राजपूत ने नाला खुदवा दिया और बघार नाला जमीन पर सांसद मुकेश राजपूत प्लाटिंग का प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण मूर्ति की स्थापना नहीं हो पा रही है। मेरी जनहित याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने नाला भूमि पर पुनः पैमाइश करने का आदेश दिया है। राजस्व विभाग के कर्मचारी गलत ढंग से नाला भूमि की पैमाइश करते हैं।
सांसद पर झूठा आरोप
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने एफबीडी न्यूज़ को बताया है कि मौरम व्यापारी राना ने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं। मैंने रानि की जमीन पर कब्जा नहीं किया है असलियत में राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक राना के पास करीब पौन बीघा ज्यादा जमीन है। राना दलित लोगों की पट्टा भूमि पर भी कब्जा किए हैं। पैमाइश होने के बाद नाले की खुदाई हो गई है। मैं भी चाहता हूं की वीरांगना महारानी अवंती बाई की प्रतिमा लगाई जाये। प्रतिमा लगाने के लिए मैं राना से ज्यादा जमीन देने को तैयार हूं।