बाइकर्स ने महिला की चैन लूटी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइक सवार लुटेरों ने महिला को दिन दहाड़े लूट लिया। जनपद एटा नयागांव थाने के ग्राम कलुआपुर टीलपुर निवासी आकाश राठौर की पत्नी अल्का ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। अल्का ने पुलिस को अवगत कराया कि बीती रात्रि लगभग 8 बजे अपने पति आकाश के साथ मोटर साइकिल से अपने मायके फतेहगढ़ जा रही थी। तभी रतनपुर के पास माउंट लिटेरा स्कूल के मोड के पास पीछे से दो व्यक्ति बाइक से आए।

जो पीछे से झपट्टा मारकर कर मेरी सोने की चैन छीन ले गए। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला तथा क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा ने मुरहास कन्हैया स्थित बैंक तथा अन्य दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपी की शिनाख्त नही हो पाई पुलिस सुबह से निरंतर पर प्रयास कर रही है। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया जल्द ही अपराधियों के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगदी तथा गेहूं की चोरी

मोहम्मदाबाद कोतवाली के ग्राम नगला रमिया निवासी रघुवीर सिंह के पुत्र राम नरेश ने पुलिस को तहरीर दी है कि मैं 14 अगस्त को अपने नलकूप पर कार्य कर रहा था। तभी गांव के ही शिवम पुत्र लटूरी तथा रवि ऊर्फ भूरे पुत्र अरविंद ने मेरे नलकूप में टंगे झोले से मोबाइल व 7000 रुपए तथा एक बोरी गेहूं की चोरी कर ली। सचिन पुत्र इंद्र पाल ने फोन लाकर दिया है मैने सचिन को 1000 रुपए दिए।

जब मैं शिवम व रवि के घर गया तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिल गई है मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!