किशोर खनन के गड्ढे में डूब मरा

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में खनन कि गड्डे में डूबकर किशोर के मर जाने से परिवार में मातम छा गया। ग्राम दाउदपुर निवासी विपिन यादव का छोटा 10 वर्षीय पुत्र प्रवीण शौच के लिए नगला बाग राठौरा की बनी गौशाला के पीछे सोच करने गया था उसी दौरान प्रवीण पैर फिसल जाने से खनन के गड्ढे में डूब गया। जिससे परिवारजनों तथा ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। परिजनों ने 20 फीट गहरे गड्ढे में किसी तरह प्रवीण को बाहर निकाला बाहर निकला।

तब तक प्रवीण ने अपना दम तोड़ दिया था। 16 अगस्त को शाम लगभग 4 बजे प्रवीण अपने परिवार के ही आरजू के साथ शौच के लिए गया था। प्रवीण जब गड्ढे से पानी लेने गया तो उसका पैर फिसल गया। जिसकी जानकारी भाग कर आरजू ने परिजनों को दी। आनन फानन में परिवार के लोगों गड्डे में ढूंढ कर प्रवीण को 4.30 बजे बाहर निकल लिया। प्रवीण एक भाई इशू तथा बहन छवि व लवी है। पिता विपिन खेती करके परिवार का पालन पोषण करते है। प्रवीण प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 3 का छात्र था।

घटना की सूचना पर डायल 112 तथा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। मदनपुर चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। मां कुंजा देवी का रोने से बुरा हाल हो गया।

error: Content is protected !!