शस्त्रों के जखीरे सहित 2 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने शास्त्रों के जखीर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने ग्राम गिरिरामपुर जाने वाले रास्ते पर बनी झोपड़ी में छापा मारा। पुलिस ने झोपड़ी से कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम दुर्गापुर निवासी रनवीर शाक्य पुत्र भीखम सिंह हाल तकीपुर अम्बेडकर नगर, भरतपुर रसूलपुर निवासी रनपाल पुत्र रविन्द्र सिंह शाक्य को गिरफ्तार किया।

जिनके कब्जे से 2 पौनिया, 4 अधिया (315, तथा 12 बोर) व 13 अदद तमन्चा देशी (315 तथा 12 बोर) तथा 5 अधबनी नाले तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने उक्त जानकारी मीडिया को देते हुए बताया अभियुक्त रामशंकर उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

error: Content is protected !!