फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने संकिसा के पांच बौद्ध मठों के सुंदरीकरण कराने को लेकर 19 अगस्त को दोपहर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आवश्यक बैठक बुलाई है। बैठक में
मुख्य विकास अधिकारी, संस्थापक, शुभरतन भन्ते, श्रीलंकन बौद्धिस्ट विहार संकिसा,
संस्थापक,एस नंदा म्यांमार बौद्धिस्ट पगोडा संकिसा, संस्थापक दिनेश शुक्ला, जापान बौद्धिस्ट टेम्पल संकिसा, संस्थापक कर्मवीर शाक्य, धम्मालोको बुद्ध विहार संकिसा,संस्थापक,चेतसिक बोधी, महाबोधी पुस्तकालय एवं महासमता बुद्ध विहार संकिसा एवं उ०प्र० राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड परियोजना प्रबन्धक को आमंत्रित किया गया है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बौद्ध मठों के संचालकों को भेजे गए पत्र में अवगत कराया है कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत स्वीकृत राज्य योजना जनपद फर्रुखाबाद के संकिसा स्थित बौद्ध मठों में पर्यटन सुविधा की अवस्थापना एवं सौन्दीकरण कार्य के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। धम्मालोको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैं अस्वस्थ चल रहा हूं। मैं अपने सहयोग के लिए बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक एवं क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी आनंद भान शाक्य एवं वरिष्ठ ट्रस्टी आर डी बौद्ध को साथ ले जाऊंगा।