सीपी स्कूल में श्रीकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य, रोमांचक एवं आध्यात्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण, वसुदेव-देवकी, नंद-यशोदा की पात्रता का मंचन कर एक सुंदर, मनमोहक एवं भावपूर्ण झांकी प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। निदेशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने सारगर्भित संदेश में बताया कि भगवान कृष्ण ने गीता में बताया है कि व्यक्ति को हमेशा अपने कर्तव्य पर अडिग रहना चाहिए।

उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन चरित से लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने बताया कि भगवान कृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्तव्य और निष्ठा की महत्वपूर्ण शिक्षा देता है। प्राइमरी विंग की हेड शिवानी दीक्षित ने अपने विचार साझा करते हुए बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र ने कहा कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं आज भी अत्यधिक प्रासंगिक हैं और हमें जीवन में सही दिशा दिखाती हैं।

जयशंकर और मनमोहन झा ने भी अपना वक्तव्य देते हुए भगवान कृष्ण के आदर्शों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन के के वाजपेई ने किया। इस अवसर पर अतुल मिश्रा, धर्मेश दीक्षित, अंजनी कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे और उन्होंने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

error: Content is protected !!