फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्रीमती क्षमा मिश्रा की हत्या के मामले में उसके ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। श्रीमती क्षमा जनपद एटा थाना नयागांव के सराय अगहत निवासी अनिल कुमार मिश्रा की की पुत्री थी। अनिल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैने अपनी पुत्री क्षमा मिश्रा का विवाह अंडियाना निवासी राहुल मिश्रा पुत्र रामलखन मिश्रा के साथ 25.02.2025 को किया था। विवाह में 20 लाख रूपए नकद, दो तोले की सोने की चैन, तीन अंगूठी सोने की एक-एक तोले की, टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन आदि अन्य घरेलू उपयोगी सामान उपहार स्वरूप दहेज में दिया था।
इसके बावजूद विपक्षीगण राहुल मिश्रा उनके पिता रामलखन, माता रामा देवी, बड़े भाई दिलीप मिश्रा, जेठानी निधि मिश्रा, ननद सोनाली मिश्रा, व चचिया ससुर जगत प्रकाश मिश्रा (जो कि उनके साथ ही रहते हैं) शादी में दिये दहेज से संतुष्ट नही थे। वह अतिरिक्त दहेज स्वरूप में कार की मांग करते थे जिसके लिए मेरी पुत्री को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिसकी शिकायत मेरी पुत्री ने मुझसे की थी, मैनें पुत्री की ससुराल में जाकर समझाने का प्रयास किया था। लेकिन विपक्षीगण के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।
17 अगस्त को राहुल दोबारा परेशान न करने के आश्वासन के साथ आवेदक की पुत्री को विदा करवा अपने घर ले गया और उसे मारपीट कर हत्या करके फाँसी पर लटका दिया। जिसकी सूचना विपक्षी ने 18 अगस्त को मुझे दी। मैं लोहिया अस्पताल पहुँचा, वहां जाकर ज्ञात हुआ कि पुत्री का शव मारच्युरी में रखा है। मैने राहुल से पुत्री की मृत्यु के सम्बन्ध में जानकारी चाही तो उसने स्पष्ट जबाव न देकर पुत्री की मृत्यु तबियत खराब हो जाने के कारण होना बताकर चला गया। रिपोर्ट में अनिल ने आरोप लगाया कि पुत्री की हत्या कम दहेज दिये जाने के कारण की गई है।