फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरी गेट के पांचाल घाट क्षेत्र में रहने वाली युवती नकदी जेवरात लेकर फरार हो गई। 18 वर्षीय युवती 14 अगस्त को समय सुबह 5 बजे घर पर नहीं दिखी। परिजनों ने युवती को रिश्तेदारियों आदि स्थानों पर काफी तलाश किया, परन्तु नहीं मिली।
दुखी पिता ने शिकायती पर देकर पुलिस को अवगत कराया कि मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि पुत्री को पुरानी घटिया, पंचमुखी मन्दिर के पास रहने वाला रिशू गुप्ता पुत्र शिवओम बहला-फुसला कर ले गया है। रिशू गुप्ता ने पुत्री के साथ शिक्षा प्राप्त की थी। रिशू गुप्ता के मोबाइल नम्बर पर पुत्री के मोबाइल नम्बर से बात चीत होती थी। पुत्री घर में रखे 40 हजार रूपये व मेरी पत्नी के सोने का हार, सोने के झाले, मंगलसूत्र, सोने की चैन, दो अंगूठी सोने की तथा चांदी पायले अपने साथ ले गयी है।
छात्रा गायब
कोतवाली फर्रुखाबाद के लाल गेट क्षेत्र में रहने वाली छात्रा पेपर देने के बहाने गायब हो गई। 18 वर्षीय छात्रा स्कूल की ड्रेस में 1 बजे बद्री विशाल कॉलेज पेपर देने गई थी। छात्रा कालेज न जाकर कासगंज निवासी प्रशांत पुत्र रामनिवास के साथ चली गई। पुलिस को दी गई सूचना में प्रशांत पर छात्रा को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है।