फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के आदेश पर थाना अध्यक्ष सहित 26 पुलिस कर्मियों की तबादले पर रवानगी की कर दी गई। थाना मऊदरवाजा से रवानगी होने के बाद उप निरीक्षक बलराज भाटी को फूल मालाएं पहनाकर विदा किया गया।
बताया गया है कि पुलिस के आला अधिकारी ने सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की रवानी करने के आदेश दिए थे। इसी आदेश के अनुपालन में आज देर शाम तक मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, जहानगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, मेरापुर, कंपिल थानाध्यक्ष समेत 26 पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया गया।
मालूम हो कि बीते दिनों पुलिस उप महानिरीक्षक ने मऊदरवाजा, मेरापुर, जहानगंज, कंपिल थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक पीआरओ, सर्विलांस सेल प्रभारी, सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज रायपुर,चौकी इंचार्ज, सरह चौकी प्रभारी समेत 26 पुलिस कर्मियों के तबादले गैर जनपद के लिए किए थे।