दरोगा के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दरोगा के घर से लाखों की चोरी की गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल कर भय व्याप्त हो गया। ग्राम कुइयांबूट स्थित महावीर इंटर कॉलेज के उत्तरी ओर पश्चिमी गली में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान का मकान है। जितेन्द्र सिंह जनपद आगरा के फतेहपुर थाने में तैनात है। घर में उनका बेटा अभय सिंह पत्नी श्रीमती ज्योति सिंह के साथ रहता है। अभय सुबह करीब 9 बजे बाबू सिंह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने चला गया।

उसके बाद श्रीमती ज्योति सिंह ग्राम नगला खैरबंद बाईपास स्थित मेडिकल स्टोर चली गई। घर में रहने वाला अभय का साला मोहन 10.30 बजे मुख्य गेट में ताला लगाकर मेडिकल स्टोर पर चला गया। उसी के बाद चोर अभय के मकान के पीछे महावीर इंटर कॉलेज की छत से अभय के आवास के पश्चिमी ओर नीरज दीक्षित की मकान की छत पर पहुंचे। चोर नीरज दीक्षित की छत की बाउंड्री के सहारे अभय के मकान की कारी बात 8 फीट ऊंची बाउंड्री फांदकर छत पर कूदे। इसी दौरान दीवा पर विजली केबिल को दबाने के लिए रखी ईट नीचे जा गिरी।

चोर अभय के मकान के पश्चिमी और छत से नीचे कूदे। जिससे वहां रखा पौधे का गमला गिर पड़ा। चोर मकान का चैनल खुला देखकर अंदर घुस गए। चोरों ने चाबी से से अलमारी खोली और अंदर से नगदी जेवरात निकालने के बाद डबल बेड में रखें सभी कपड़े बाहर निकाल कर कीमती सामान तलाशते रहे। चोर वारदात करने के बाद मकान में पूर्वी और बने शौचालय के सहारे छत से होकर उसी रास्ते से वापस चले गए। अभय ने एफबीडी न्यूज को बताया कि पत्नी 12.30 बजे मेन गेट खोलकर मकान के अंदर घुसी तो वह कमरे में बिखरा सामान देखकर भयभीत हो गई।

अनहोनी घटना की आशंका से ज्योति ने अड़ोस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी और उनके साथ मकान के अंदर जाकर जांच पड़ताल की। अभय ने बताया कि की घटना की जानकारी मिलने पर करीब 1.45 बजे मैं घर पर आया। उन्होंने बताया कि अलमारी की चाबी पर्स में रखी थी पर्स खुली में खुला रखा था। चोर अलमारी से पत्नी की डेढ़ तोला बजनी सोने की चेन, एक तोला बजनी मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठी एवं पायलें एवं 45 हजार रुपए ले गए। चोर जाते समय घरेलू सिलेंडर भी ले गए।

अभय ने अनुमान लगाया कि चोर महावीर इंटर कॉलेज के पश्चिमी ओर से आकर उसी ओर गए हैं। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और बाईपास पर लगे दो सीसी टीवी कैमरे खंगाले लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। चर्चा है की मोहल्ले के ही किसी व्यक्ति ने मुखबरी करके चोरी की वारदात कराई है।

error: Content is protected !!