चोरों की दहशत में फायरिंग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चोरों की दहशत में मऊदरवाजा थाने के ग्राम कुइयांबूट नई कॉलोनी क्षेत्र में फायरिंग की गई। महावीर इंटर कॉलेज के उत्तरी ओर आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी जंग बहादुर यादव के मकान में किराएदार राहुल पाल ने करीब 8.45 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों को मकान के सामने मकई के खेत में देखा। थोड़ी देर में ही यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। जंगबहादुर यादव लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की। जब कि ग्रामीणों ने गंधक पोटाश वाली मशीन से धमाके किए।

पड़ोसी गांव नगला खैरबंद के दर्जनों लोग लाठी डंडे एवं टॉर्च लेकर आ गए। स्वर्गीय शेर सिंह लोधी राजपूत के करीब आठ बीघा मक्के की फसल वाले खेत को तीनों ओर से घेरा गया। उत्तरी और रेलवे कॉलोनी की दीवार है। कॉलोनी के लोग छात्रों से मक्का खेत की निगरानी करते रहे। मोहल्ले वालों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है लोग पुलिस का इंतजार करते रहे। मालूम हो कि आज दोपहर दिन दहाड़े इसी घटनास्थल से 100 मीटर दूर दरोगा जितेन्द्र सिंह चौहान के घर से लाखों रुपए कीमती जेवरात चुराए गए है।

दिनदहाड़े हुई बड़ी घटना से इलाके के लोगों में पहले से ही दहशत व्याप्त थी। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी एवं मेडिकल चौकी के दीवान लाल सिंह ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि उन्हें इस प्रकार की घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है। थाना अध्यक्ष विनीत त्रिपाठी ने चोरी की घटना की तहरीर के बारे में बताया की वह एसपी की बैठक से वापस आ रहे हैं उन्हें तहरीर के बारे में जानकारी नहीं है।

error: Content is protected !!