फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद शाक्य ठगी के मामले में फंस गए हैं। थाना कादरी गेट के मोहल्ला मदारवाडी 5/ 65 प्रशांत वर्मा पुत्र सुभाष चंद्र ने अदालत के आदेश पर मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी जानकी प्रसाद शाक्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में प्रशांत वर्मा ने कहा है कि मैं पूर्व में सोने चांदी का व्यापार था। सन 2017 में जानकी प्रसाद से मुलाकात हुयी।
तब जानकी प्रसाद शाक्य ने अपने विद्यालय आदर्श जनता शिक्षण संस्थान इण्टर कालेज न्यामतपुर सरैया की बिल्डिंग दिखाकर विक्री हेतु सौदा किया। लगातार बैंक में अपने लड़के के खाते मे 6 लाख रूपए 31-12-2018 को ले लिया। 6 माह बाद 25 लाख रुपए नकद मुझसे प्राप्त कर लिया। जो मैंने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर दिया था। 6 माह पश्चात मैने जब उक्त विधालय का बैनामा करने को कहा तब जानकी प्रसाद द्वारा टालमटोल की जाती रही।
जानकी प्रसाद द्वारा उक्त विद्यालय किसी और को बैनामा कर दिया गया। जानकी प्रसाद पूर्व मे आदर्श जनता शिक्षण संस्थान न्यामतपुर सरैया का सचिव था जो कि ब्लैक लिस्टेड हो गया। बाद में उक्त जानकी प्रसाद गौतम बुद्ध डेवलपमेंट सोसायटी का सचिव हो गया। मैने जब जानकी प्रसाद शाक्य से अपना रूपया मांगा तब जानकी प्रसाद द्वारा रूपया देने से मना कर दिया गया। जानकी प्रसाद ने विश्वास व झांसे में लेकर मेरा 31 लाख रुपया बेईमानी से हड़प लिया।
जानकी प्रसाद द्वारा एक चेक कूटकरण कर ब्लेक दी गयी थी जब उक्त चेक एक्सिस बैंक मे दिखायी, तब पता चला कि उक्त चेक का खाता नंबर वर्ष 2019 मे बन्द हो चुका है।