शफर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) ठंडी सड़क नव भारत सभा भवन में 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की 194 जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय लोधी, लोधा, लोध महासभा के प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा ने आज दोपहर नवभारत सभा भवन में मीडिया को जानकारी दी कि बड़े हर्ष के साथ लोधी समाज को सूचित किया गया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय लोधी, लोधा, लोध महासभा फर्रुखाबाद के तत्वावधान में वीरांगना महारानी अवन्तीबाई लोधी की 194वीं जयन्ती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सभी जन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर महारानी अवन्तीबाई लोधी “को श्रृद्धासुमन अर्पित कर एवं छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर समारोह की शोभा बढ़ायें। उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बी०एल० वर्मा (केन्द्रीय मन्त्री, भारत सरकार) अति विशिष्ट अतिथि धर्मपाल सिंह (कैबिनेट मन्त्री, उ०प्र०, डॉ० सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज (सांसद, उन्नाव), डॉ० रामबख्श सिंह वर्मा (पूर्व सांसद), मुख्य वक्ता सांसद मुकेश राजपूत,विपिन कुमार वर्मा ‘डेविड’ सदर विधायक एटा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी, लोधा, लोध महासभा।
विशिष्ट अतिथि सभापति प्रति निहित विधायन समिति उत्तर प्रदेश,श्रीमती अर्चना वर्मा महापौर नगर निगम शाहजहाँपुर,श्रीमती उर्मिला राजपूत पूर्व विधायक, श्रीमती रेखा वर्मा विधायक विधूना,हरिप्रकाश वर्मा विधायक जलालाबाद, ब्रजभूषण सिंह राजपूत विधायक चरखारी,फतेहचन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा फर्रुखाबाद,उत्तमचन्द्र राकेश लोधी प्रदेश अध्यक्ष, हरिपाल सिंह लोधी प्रदेश प्रभारी,जितेन्द्र सिंह राष्ट्रीय महामन्त्री,राकेश कुमार लोधी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,एस०पी० वर्मा चेयरमैन, (एजुकेशन ऑफ वेदान्ता ग्रुप) रवि राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष,विजय लोधी प्रदेश महामन्त्री, श्रीमती कान्ती लोधी प्रदेश अध्यक्ष महिला है। समारोह की अध्यक्षता रामगोपाल वर्मा सेवानिवृत्त अध्यापक करेंगे। श्री वर्मा ने बताया की समारोह में शामिल होने के लिए समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत, राम गोपाल वर्मा, प्रवीन वर्मा, पंकज राजपूत एडवोकेट, राम लड़ैते राजपूत, मगनलाल वर्मा, रामनरेश राजपूत, रामशरन राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।