फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के विवाद में हुई मारपीट में पुजारी सहित चार लोग घायल हो गए। सायं नगर के रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मंदिर में अमावस्या का भंडारा चल रहा था। मंदिर का लाउडस्पीकर तेज आवाज में बज रहा था। पड़ोस में रहने वाले प्रेम सिंह ने मंदिर में जाकर कहा कि आवाज कम कर लो। उसे दौरान मंदिर के पुजारी राज किशोर शुक्ला मौजूद नहीं थे। थोड़ी देर बाद प्रेम सिंह ने आवाज कम न करने के लिए पुजारी राज किशोर शुक्ला से नाराजगी जाहिर की और लाउडस्पीकर को फेंक देने की चेतावनी दी।
पुजारी ने जवाब दिया कहा कि लाउडस्पीकर फेंक कर दिखाओ। तभी गुस्साए प्रेम सिंह ने पुजारी के थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हमले में नगर के मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी पुजारी व उनका बेटा शिवा तथा दूसरे पक्ष के प्रेम सिंह उनकी पत्नी श्रीमती निशा सिंह घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुजारी राज किशोर शुक्ल ने कार्रवाई करने के लिए पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पड़ोसी प्रेम सिंह लाल सिंह आदि लोगों ने हम लोगों की लात चुसो एवं डंडों से पिटाई की है।
घटना सीसीटीवी में देखी जा सकती है। प्रेम सिंह ने रिपोर्ट लिखने के लिए दी गई तहरीर में कहा है कि मैने पुजारी राज किशोर, शेर सिंह, शिवा एवं पवन शुक्ला से साउंड की आवाज कम करने को कहा था। इसी कहा सुनी में उक्त लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडा से हमला कर दिया। जिससे मेरे चेहरे व सिर में तथा पत्नी के सिर में चोट लगी है हमलावरों ने बेटी को गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया है।
पल्ला चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया दोनों पक्ष की तहरीर मिल गई है सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)