फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज लॉजिक्स क्लासेज के तत्त्वाधान में मोहम्मदाबाद में बहुजन मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल कुमार जी (परियोजना निदेशक) ने छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने को प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कठेरिया ने छात्रों को बताया कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाडेगा। इसीलिए छात्र-छात्राओं को शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर देना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जयन्त एस यादव ने बताया कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए वो प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।अन्य आयोजक देव कठेरिया, रत्नेश प्रताप, अनिल कुमार पाल, सुमित सक्सेना व रजनेश कुमार ने कहा कि हम पिछड़े तथा दलित वर्ग की पढ़ाई व खेल जगत की प्रतिभाओं को हर साल सम्मानित करते रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक चला। जिसमें निशांत, प्रांजल, सुप्रिया, जूही, सौरभ आदि सरकारी नौकरियों में चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया।
दसवीं व बारहवीं में ससम्मान उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रघुवीर सिंह कठेरिया, रतिभान सिंह, राजेश कुमार, सुदेश कुमार, कोतवाल सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनीश यादव ने किया।