फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आदर्श थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने एसपी के आदेश के बावजूद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम नगला बैजू निवासी अनूप सिंह के घर के पास से 1 अगस्त की मध्य रात को ट्रैक्टर की ट्राली चुरा ली गई। अनूप ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 2 अगस्त को ही पुलिस को तहरीर दे दी थी।
शातिर चोर ट्रॉली चुराने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर लेकर गए थे। चोर फर्रुखाबाद की ओर ट्रैक्टर की ट्राली ले जाते समय हथियापुर पुलिस सहायता केंद्र, बरौन पेट्रोल पंप एवं बाईपास वर्कशॉप के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए। रिपोर्ट दर्ज न होने पर अनूप ने 14 अगस्त को पुलिस अधीक्षक से शिकायत का रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। मेरी पत्नी का घटना से पूर्व गांव के विजय कुमार पुत्र रामरतन व सुबोध पुत्र धनीराम से विवाद हुआ था। जिस कारण मुझको शक है कि इन लोगों के द्वारा चोरी की गई है या चोरी करवायी गई है। एसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे।
थाना पुलिस ने एसपी के आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसके कारण आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अनूप ने घटना की जानकारी देते हुए एफबीडी न्यूज़ को बताया कि हल्का इंचार्ज दरोगा अजय कुमार यादव ने हथियापुर पुलिस चौकी पर बुलाकर आला अधिकारी से शिकायत किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चौकी इंचार्ज ने लिखकर देने को कहा। तो मैंने लिखकर देने से मना कर दिया है।
दरोगा अजय कुमार ने बताया ट्रॉली चोरी की जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए हैं उस पर भी जांच चल रही है रिपोर्ट भी दर्ज कर ली जाएगी।
रुपए लूटे
कादरी गेट थाने की गिहार बस्ती लकूला निवासी अरुन गिहार ने लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की तहरीर दी है। अरुन ने पुलिस को अवगत कराया की वह अपनी बहन शैलेश कुमारी के साथ मसेनी से दवा लेकर घर जा रहा था। रास्ते में गिहार कालोनी निवासी मोहित आकाश जर्मनी एवं सुनीता ने पीछे से हमला कर दिया मारपीट का उनसे 3200 लूट ले गए। अरुन ने आरोप लगाया कि यह लोग पक्षियों को मारने करने का व्यवसाय करते हैं राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार डालते हैं।