फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेरापुर थानाध्यक्ष पद पर तैनाती करके निरीक्षकों के तबादले किए हैं। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक अजब सिंह की मेरापुर थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई। यूपी 112 के प्रभारी, निरीक्षक राजेश कुमार की थाना साइबर क्राइम में प्रभारी निरीक्षक पद पर नियुक्ति की गई।
कोतवाली कायमगंज के अपराध निरीक्षक, निरीक्षक राजेश कुमार का कादरी गेट थाने का निरीक्षक अपराध पद पर तबादला किया गया। कोतवाली फर्रुखाबाद के निरीक्षक अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल की कोतवाली कायमगंज में निरीक्षक अपराध पद पर तैनाती की गई। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह को यूपी 112 प्रभारी पद पर भेजा गया है।