मूकबधिर बालिका से दुष्कर्म: पकड़ा गया आरोपी

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र में मूक-बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने से ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने मीडिया को बताया की ग्राम खंता नगला निवासी व्यक्ति ने 112 नंबर पर सूचना दी कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया है। पुत्री बचपन से बोलचाल नहीं पाती है।

श्री वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने बालिका को उपचार के लिए सीएससी कमालगंज भेजा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है,पीड़ित पिता से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

पकड़ा गया नशेड़ी

थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया श्रंगीरामपुर निवासी 40 वर्षीय समर पाल जाटव ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। बताया गया है की मजदूरी करने वाला समर पाल नशे का आदी है वह आज दोपहर गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर खंतानाला ठेके पर शराब पीने गया था। वापस जाते समय करीब 1 बजे समर पाल की नजर घर के बाहर बरामदे में लेटी बालिका पर पड़ी। नियत खराब हो जाने पर समर पाल बालिका की चारपाई पर लेट गया और उसके कपड़े उतारने लगा।

समर पाल की हरकतों को देखकर परिजनों ने उसे पकड़ लिया और 112 पुलिस के हवाले कर दिया। समर पाल तीन बच्चों का बाप है। खुदागंज चौकी इंचार्ज शिव कुमार एवं फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। महिला थानाध्यक्ष बालिका का मेडिकल कराने सीएचसी गई। अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर नहीं दी गई है। आरोपी को हवालात में डाला गया है।

error: Content is protected !!