लाखों का माल चोरी: चोर सीसीटीवी में कैद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कायमगंज कोतवाली श्रेत्र में बीती रात चोर लाखों के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। ग्राम अताईपुर कोहना निवासी प्रवेश कुमार की पत्नी सुनीता बीती रात छत पर अपने बेटे रोहित एवं उसकी पत्नी करिश्मा के साथ सोयी थी। सुबह चोरी का पता चलने के बाद सुनीता ने मीडिया को बताया कि मेन गेट के पास स्थित शौचालय के रास्ते चोर छत पर चढ़े।

जीने के रास्ते नीचे से घर में घुसे चोर अलमारी से सोने का एक हार, सोने का कुंडल, सोने की दो अंगूठी, सोने की नाक की कील के अलावा चांदी का कमर बंद, दो जोड़ी चांदी की पायलों के अलावा करीब 40 हजार रुपए निकाल ले गए।

चोर सीसीटीवी मे कैद

कायमगंज कोतवाली के ग्राम मोहल्ला छपट्टी पटेल पुरम निवासी अंबुज गंगवार उर्फ छोटू की ट्रैक्टर की बैटरी चुराने वाले चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। छोटू का ट्रैक्टर ग्राम ऊलियापुर निवासी अंकित गंगवार की गोदाम के पीछे खड़ा था दिनदहाड़े दोपहर के समय दो युवक गोदाम में घुस गए और टैक्टर की बैटरी निकाल कर ले गए। जाते समय चोर पड़ोसी पुनीत राठौर की गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। अंबुज ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

error: Content is protected !!