फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज शाम को आए भीषण तूफान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट से युवक विवेक यादव की मौत हो गई। अनेकों जानवर मर गए ट्रांसफार्मर में आग लग गई बिजली के पोल व कई पेड़ टूट गए। फसलें चौपट हो गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पिपरगांव के नगला समई निवासी मुकेश यादव का 22 वर्षीय पुत्र विवेक सायं गांव के पास भैंस चरा रहा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली फतेहगढ़ के नगला कुटरा निवासी रामबख्स की पत्नी सुनीता की भैंस, थाना कमालगंज के ग्राम कतरौली पट्टी निवासी स्वर्गीय महावीर सिंह की पत्नी मंदाकिनी की दो भैंसे एवं थाना कमालगंज के ग्राम नगरिया गहलवार निवासी नंदकिशोर पुत्र कप्तान की भैंस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई। ग्राम मुसाखिरिया में राजेश दिवाकर का घोड़ा भी बिजली की चपेट से मर गया। थाना कमालगंज के ग्राम गुगरा चौसपुर में पंकज पुत्र दुर्ग पाल की भैंस जहरीले काटने से मर गई। बेवर रोड स्थित रामा पैलेस के निकट ट्रांसफार्मर में आग लग गई।
थाना कमालगंज के ग्राम रुनी चुरसाई में तूफान के दौरान पेड़ व बिजली के चार पोल गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया तथा विद्युत आपूर्ति ठप गई। ग्राम चुरुसाई निवासी गिरंद सिंह आदि कई किसानों की धान व मक्का की तैयार हरी फसलें चौपट हो गई।
कड़ाकेदार बिजली की आवाज होने पर लोगों ने अनुमान लगाया था कि कहीं बिजली गिर गई है तेज हवा चलने से जिले का जन जीवन अवरुद्ध हो गया।