विधायक मेजर ने किया राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील द्विवेदी ने आज पांचाल घाट पांचाल पार्क मे विधायक निधि से स्थापित बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया। गंगा तट पर कई महीनो से तिरंगा ध्वज अपने आन बान शान से लहरा रहा था व्यस्तता के कारण विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी राष्ट्रीय ध्वज का तुरंत ही लोकार्पण नहीं कर सके। बताया गया कि श्री द्विवेदी बाढ़ राहत में लगे रहे।

आज समय मिलने पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण कर दिया। राष्ट्रीय ध्वज काफी दूर से दिखता है गंगा में भी कई किलोमीटर से छाता दिखती बनती है। लोकार्पण अवसर पर विधायक श्री द्विवेदी ने नागरिकों से आवाहन किया कि वह पांचाल पार्क में परिजनों सहित घूमने आया करें। उद्घाटन अवसर पर राम किशोर सारस्वत, अमित पाल, रामदास गुप्ता, शक्ति सिंह कुशवाहा, रामसनेही पाठक प्रधान, नसरुद्दीन जमील प्रधान के पुत्र फैयाज आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!