फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मेरापुर के क्षेत्र में आकाशीय बिजली से करीब ढाई दर्जन बकरियों के मर जाने से परिवार में मातम छा गया। ग्राम गणेशपुर निवासी सतीश चंद्र यादव एवं करन यादव अपनी 17-17 बकरियों को ग्राम गिलौदा के खेत में चरा रहे थे। बरसात होने पर वह लोग पीपल के पेड़ के पास खड़े हो गए वहीं पर बकरी खड़ी थी। करन के पाठे में फुंसी थी वह बकरियों के बीच में खड़ा था। बकरी ने पांडे में सिर मार दिया, दर्द होने होने पर करन बकरियों से थोड़ी दूर खड़ा था।
आकाशीय बिजली गिरने से सभी बकरियां बुरी तरह झुलसकर मर गई। करन व सतीश बिजली की चपेट से बाल बाल बच गए। यह वह बकरियों के नजदीक खड़े होते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस एवं लेखपाल ने मामले की जांच पड़ताल की। सतीश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृत बकरियों को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर घर ले आए हैं। उन्होंने बताया कि मेरी एक बकरी की कीमत 15 हजार थी।