बिजली विभाग की लापरवाही से घोड़े मरे: दलित परिवार में मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली विभाग की घोर लापरवाही से करंट लगने से दो घोड़ों की मौत हो जाने से दलित परिवार में मातम छा गया। थाना कमालगंज के ग्राम चौसपुर निवासी सुभाष चंद्र कठेरिया के दोनो घोड़े गांव के अनवर हुसैन के खाली खेत में चर रहे थे सुभाष का 16 वर्षीय पुत्र चंदन घोड़ों की देखभाल कर रहा था। चौसपुर से गडाखेड़ा जाने वाली बिजली की लाइन अनवर हुसैन के खेत के ऊपर से गुजरी है।

बीते दिन बिजली का टूटा तार जाने से जमीन से करीब ढाई फुट ऊंचाई पर लटक रहा था। आज सुबह करीब 9 बजे चरते समय एक घोड़ा बिजली के तार की चपेट में आने से तड़पने लगा। दूसरा घोड़ा भी जब उधर जाने लगा, तो चंदन ने बिजली के तार से घोड़े को बचाने का प्रयास किया। बिजली का करंट लगने से चंदन कई फुट दूर जा गिरा और मरते मरते बच गया। दूसरा घोड़ा भी तड़प कर मर गया एक घोड़े के नीचे बिजली का तार दबा हुआ था।

मृत घोड़ा को देखकर चंदन उसकी मां एवं दादी आंसू बहाती रही। सुभाष घोड़े की बुग्गी चलाकर परिवार का गुजारा करता था। घटना हो जाने के बावजूद भी बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। घटना के संबंध में गुगौरा सब स्टेशन के जेई अजीत राजपूत से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। लेखपाल सौरभ यादव की घटना स्थल नहीं पहुंचे।

error: Content is protected !!