फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद रेलवे कर्मचारी अनावश्यक क्रॉसिंग को बंद करके राहगीरों को परेशान करता है। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक विजय यादव ने आज एफबीडी न्यूज से हुई वार्ता में स्वीकार किया है कि गलत ढंग से अनावश्यक रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने से राहगीरों को परेशानी होती है। वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक विजय यादव आज करीब एक बजे कर द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे बुकिंग कार्यालय के विंडो, बेडिंग टिकट मशीन एवं प्लेटफार्म व रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।
प्लेटफॉर्म एवं रेलवे ट्रैक पर गंदगी देखकर श्री यादव काफी नाराज हुए तभी स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार को वहां बुलाया गया। श्री यादव ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में लगे पैनल बोर्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एफबीडी न्यूज के संवाददाता आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता ने श्री यादव से भेंट कर अवगत कराया कि विभागीय कर्मचारी पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग को करीब आध घंटे तक बंद रखते हैं जिससे एंबुलेंस के मरीज छात्रों एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्री यादव को अवगत कराया गया कि यदि एक ट्रेन के गुजरने के बाद रेलवे क्रॉसिंग खोल दी जाए तो आए तो आए दिन राहगीरों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। श्री गुप्ता ने वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक को बताया कि बीते तीन दिन पूर्व ही पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग 12.02 पर बंद की गई और छपरा के आने के इंतजार में क्रॉसिंग अनावश्यक बंद रखी गई। जब स्टेशन मास्टर से इस बात की शिकायत की गई तो उन्होंने गेटमैन को सूचना देकर 12.35 बजे क्रॉसिंग खुलवाई। ड्यूटी पर गेटमैन समर सिंह था जिसने राहगीरों के द्वारा गेट खोलने का अनुरोध करने पर पुलिस से बंद करने की भी धमकी दी।
विभागीय लापरवाही की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक विजय यादव ने स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार से आंखें तरेरते हुए कहा कि यह गलत बात है। एक ट्रेन के निकल जाने के बाद तुरंत ही मालगाड़ी की संटिग न कराई जाए। यदि मालगाड़ी की संटिंग में दो-तीन मिनट का समय लगता है तो कोई परेशानी की बात नहीं है। श्री यादव ने रेलवे कर्मचारियों की गलती को स्वीकार करते हुए स्टेशन प्रबंधक को इंगित करते हुए कहा की विश्वास बनाकर रेलवे क्रॉसिंग को अनावश्यक बंद न रखने की व्यवस्था बनाई जाये।
उन्होंने कहा कि एक बार मैं भी इस क्रॉसिंग पर फंस चुका हूं। उन्होंने इस समस्या के स्थाई रूप से समाधान के लिए सांसद से कहकर ओवरब्रिज बनवाने की सलाह दी। श्री यादव को अवगत कराया गया कि तोड़े गए बुकिंग कार्यालय कार्यालय का निर्माण कार्य सेटिंग न हो पाने के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है। श्री यादव ने बताया की बाढ़ के कारण मजदूर न मिलने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है उन्होंने दावा किया की करीब 5 साल में स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा। डिवीजन में 15 स्टेशन अमृत योजना में चयनित थे जिनमें चार रेलवे स्टेशन उझानी बरेली हाथरस एवं इज्जत नगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो चुका है।
संवाददाता श्री गुप्ता द्वारा श्री यादव को अवगत कराया गया कि फर्रुखाबाद के यात्रियों को इटावा लाइन से जुड़ जाने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ है। इस सवाल के जवाब में श्री यादव ने बताया कि कासगंज से सिकंदराबाद हैदराबाद के लिए शीघ्र ही नई ट्रेन चलाई जाएगी। जो फर्रुखाबाद मैनपुरी इटावा होकर जाएगी। बरेली लाइन से जुड़ जाने के बावजूद यहां के यात्रियों को कोई लाभ न होने के सवाल के जवाब में बताया गया कि कासगंज बाईपास लाइन के निर्माण के लिए डेढ़ सौ करोड़ का टेंडर हो गया है।
अब इधर से जाने वाली ट्रेनों को कासगंज में संटिग नहीं करनी पड़ेगी बल्कि ट्रेने कासगंज बाईपास लाइन से सीधी बरेली की ओर चली जाएगी। वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक विजय यादव ने एफबीडी न्यूज को बताया कि अब कासगंज से जनपद एटा भी रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा। तब एटा से हर जगह के लिए ट्रेनें मिलेगी। उन्होंने बताया की कानपुर मंझना रेलवे मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर हो गया है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)