फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फतेहगढ़ पुलिस लाइन पुरानी कॉलोनी आवास संख्या- 41 निवासी दीवान अजय कुमार के साथ लाखों रूपयों की साइबर ठगी की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने दीवान अजय कुमार की रिपोर्ट दर्ज की है। दीवान अजय कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 08.06.2025 को एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ था।
22 जून को मेरे द्वारा उपरोक्त कार्ड एक्टीवेट करने का प्रयास किया गया। किन्तु कार्ड एक्टीवेशन से पूर्व ही मेरे कार्ड से फर्जी तरीके से 53508 रुपये 53508 रुपये 9799.02 रुपये तथा 21258 रुपये कुल 138073.02 रूपयों का अनाधिकृत लेन-देन हो गया है। मेरे द्वारा उक्त सम्बन्ध में एसबीआईआई बैंक शाखा फतेहगढ़ में क्रेडिट कार्ड सम्बन्धी कार्य करने वाले एजेन्ट अनुष्का पाठक से बात की गयी।
उसके द्वारा बताया गया कि यदि आपके द्वारा उक्त लेन-देन नही किया गया है, तो आपके पैसे वापस आ जायेंगे। मैने एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी। किन्तु कोई जानकारी नही प्रदान की गयी और न ही मेरे रूपये वापस आये।