फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद रेलवे के कर्मचारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक विजय यादव के जाते ही उनके निर्देश की धज्जियां उड़ा दी। पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग करीब एक घंटे बंद कर यात्रियों को अनावश्यक परेशान किया गया। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन की पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग को आज दोपहर बाद करीब 1 घंटे तक बंद रखा गया। क्रॉसिंग बंद होने के बाद कासगंज की ओर यात्री ट्रेन गई और उसके बाद फर्रुखाबाद स्टेशन से मालगाड़ी की संटिंग कराई गई।
3.05 बजे मालगाड़ी की संटिंग हो जाने के बाद भी क्रॉसिंग नहीं खोली गई। उसके बाद कासगंज की ओर से 3.21 बजे यात्री ट्रेन आई। उसके बाद 3.25 बजे क्रॉसिंग खोली गई। करीब 1 घंटे तक चिल चिलाती धूप में फंसे राहगीर काफी परेशान हो गए। क्रॉसिंग बंद होने के कारण रेलवे रोड एवं बाईपास तक वाहनों की लाइनें लगी रही। जिन्होंने रेलवे कर्मचारियों को जमकर कोसते हुए अपशब्दों का भी प्रयोग किया। क्रॉसिंग पर फंसे राहगीरों ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि करीब 1 घंटे बाद क्रॉसिंग खोली गई है।
शिकायत करने पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय से गलत जानकारी दी गई कि क्रॉसिंग खुली है। जबकि थोड़ी देर बाद कासगंज की ओर से ट्रेन के आने के बाद क्रॉसिंग खोली गई। अनावश्यक रेलवे क्रॉसिंग बंद करने की शिकायत मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक विजय यादव आज करीब देढ़ बजे ही स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिए गए थे कि यात्री ट्रेन के गुजरने के बाद क्रॉसिंग खोलकर यात्रियों को आने-जाने की सुविधा दी जाए।
रेलवे की इस अव्यवस्था से देश के सभी वाहन चालक एवं राहगीर नाराज है जिनको रेलवे क्रॉसिंग की समस्या से जूझना पड़ता है। रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनो का प्रतिदिन हजारों लीटर पेट्रोल बिना चले ही फुंकता पड़ता है। जनप्रतिनिधियों के साथ ही रेलवे के अधिकारी भी इस समस्या से परेशान है जिनको क्रॉसिंग की मुसीबत से जूझना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों को इस बड़ी समस्या को सदन में उठाना चाहिए। ट्रेन के गुजर जाने के बाद क्रॉसिंग खुलने का भी समय निश्चित होना चाहिए।