कथित पत्रकार ने एजेंट को घायल किया: पुलिस से शिकायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कथित पत्रकार ने भाई आदि के सहयोग से फाइनेंस कंपनी के एजेंट को हमला करके घायल कर दिया। थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढी शाकिर अली निवासी सोनू अग्निहोत्री पुत्र किशन कुमार ने सिल्वर साइन के निकट रहने वाले वरुण दुबे उसके भाई कृष्णा दुबे एवं 4-5 अन्य साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कादरी गेट थाने में तहरीर दी है। सोनू ने एफबीडी न्यूज को बताया कि मैं बजाज फाइनेंस कंपनी में जॉब करता हूं।

वरुण ने अपने भाई कृष्णा एवं एक महिला को फाइनेंस करने को कहा था। मेरे द्वारा फाइनेंस न करने पर वरुण रंजिश मानने लगा। उसने आज 2.15 बजे फोन कर मुझे ठंडी सड़क स्थित फैशन बर्ड आने को कहा। जब मैं वहां पहुंचा तो वरुण ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे तो मैंने रुपए देने से साफ मना कर दिया वरुण पहले भी शराब के लिए रुपए मांग चुका है। सोनू ने बताया की वरूण उसके साथियों ने मेरी पिटाई की कुछ लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

तभी वरुण ने धारदार हथियार से चेहरे पर हमला किया जिससे चेहरे से खून निकला। हमलावर धारदार हथियार के अलावा तमंचा व डंडा लिए थे। भीड लग जाने पर हमलावर मार डालने की धमकी देकर चले गए। सोनू ने बताया कि वरुण स्वयं को पत्रकार बताता है वह पेयजल का भी एजेंट है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!