काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम:12 से 14 सितम्बर तक

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस 12 सितम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे से विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी।

द्वितीय दिवस 13 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कवि सम्मलेन एन. ए. के.पी. डिग्री कॉलेज में आयोजित होगा। क्रांतिवीरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम 5 बजे, नाट्य मंचन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज सम्मान सायं 6 बजे द कृष्णा पैलेस गढ़ी कोहना (डी. डी. सिनेमा) में होगा। 14 सितम्बर को संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह प्रातः 10 बजे होगा।

यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक अनुराग अग्रवाल ने दी। संस्था सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक और आजाद नाटक का भी मंचन होगा। कार्यक्रम में फ़िल्म अभिनेता, निर्माता निर्देशक एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ रति शंकर त्रिपाठी रहेंगे।

संस्था कोषाध्यक्ष आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से आम जन मानस को काकोरी के क्रांतिकारियों के विषय मे जानकारी पहुंचना है। आयोजन प्रमुख डॉ संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है जिससे हम सभी को आजादी प्राप्त हुई।

error: Content is protected !!