फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों के झगड़े में बीच बचाव के दौरान होमगार्ड जवान की वर्दी फट गई। रेलवे स्टेशन तिराहे पर दबंग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर दबंगई कायम करने के लिए सरेआम मारपीट करने लगे। ड्यूटी करने वाले पीआरडी जवान ने बीच बचाव किया। इसी दौरान वर्दी खींचे जाने के कारण जवान की कई बटने टूट गई। पुलिस ने तीनों दबंगों को गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने बताया की मोहल्ला में मेमरान निवासी हरिओम यादव के 30 वर्षीय पुत्र आकाश, 26 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ कल्लू एवं उमाशंकर यादव के 29 वर्षीय पुत्र नीरज को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मोहल्ले में न रहने देने की धमकी
थाना कादरी गेट के तिवारी कृषि यंत्र की दुकान के निकट निवासी मोहम्मद खालिद को मोहल्ले में न रहने देने की धमकी दी गई। खालिद ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि पड़ोसी रमन अवस्थी मेरे घर के सामने टॉयलेट कर रहा था। मना करने पर उसने जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया और अपने तीन-चार साथियों के साथ मेरी मेरे भाई एवं पिता असलम की पिटाई की। हमले में मेरे शरीर पर चोटें आई है। जाते समय रमन ने धमकी दी कि तुमको मोहल्ले में नहीं रहने देंगे।