हटाए गए शमशाबाद थानाध्यक्ष: उप निरीक्षकों की तैनाती

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के आरोप में शमशाबाद थानाध्यक्ष तरुण सिंह का चार्ज छीन लिया है। उनके विरुद्ध अनेकों शिकायतें की गई थी वह टेलीफोन पर सही ढंग से बात नहीं करते थे। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर उप निरीक्षकों की तैनाती की है।

शमशाबाद थानाध्यक्ष को तरुण सिंह को कोतवाली फर्रुखाबाद का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया। मदनपुर चौकी प्रभारी रमेश सिंह को थानाध्यक्ष शमशाबाद नियुक्त किया गया। कोतवाली फतेहगढ़ के उप निरीक्षक जसवीर सिंह को मदनपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया।

पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर मंजेश सिंह को थाना नवाबगंज का अपराध निरीक्षक बनाया गया। थाना नवाबगंज के दरोगा अभिलाख सिंह को लाइन हाजिर किया गया। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक सुरेश कुमार को थाना शमशाबाद भेजा गया। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक प्रशिक्षु उमेश कुमार की थाना शमशाबाद में तैनाती की गई।

error: Content is protected !!