चरवाहा भैंसों सहित ट्रेन से कट मरा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला बहादुर निवासी 55 वर्षी मुंशीलाल चार भैंस व एक पडरा सहित ट्रेन से कटकर मर गया। गांव के छविनाथ ने मुंशीलाल के सबको गायब कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने छविनाथ के बेटे को हिरासत में लिया और उसकी निशादेही पर शव को बरामद किया।

नगला बहादुर निवासी छविनाथ ने मीडिया को बताया कि मुंशीलाल 20 वर्षों से मेरे घर पर रहता था वह मानसिक रूप से कमज़ोर था, उसका कोई परिजन नहीं है। उन्होंने बताया कि मुंशीलाल बीती शाम 6.30 बजे चार भैंसे व एक पडरा चराकर घर वापस आ रहा था जब वह बहादुर नगला अंडरपास के निकट से गुजर रहा था उसी समय वह भैंसों सहित शिकोहाबाद की ओर से आई पैसेंजर ट्रेन से कटकर मर गया दरोगा। विनोद कुमार यादव ने शव का पंचनामा भर आज पोस्टमार्टम कराया है।

error: Content is protected !!