रिपोर्ट के लिए भटकती महिला: पति व बेटी घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के मोहल्ला नितगंजा निवासी श्रीमती कुंती वर्मा मकान पर कब्जा करने एवं पति व बेटी को घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है। कुंती वर्मा बीते दिन पति गणेश्वर वर्मा बेटी रेणुका के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन करने पांचाल घाट गई थी। इस दौरान उनके घर का ताला तोड़कर सामान गायब किया गया। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर पति को घायल कर मां बेटी की पिटाई की गई।

कुंती वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि हर्षित वर्मा उनकी पत्नी रेशमा हर्षित के दोस्त राजा एवं उदित ने मेरे मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान गायब कर दिया। जब हम लोग गणेश की प्रतिमा विसर्जित कर घर पहुंचे तभी हर्षित ने अपने दोस्तों को भगा दिया। हर्षित ने हमला कर पति को बुरी तरह घायल कर दिया मेरी मां बेटी की पिटाई की। यदि मोहल्ले वाले नहीं बचाते तो वह लोग हम लोगों को मार डालते हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस से फरियाद कि मेरे घर चलकर देखिए क्या हालत है हमारे घर की।

पीड़ित महिला कुंती वर्मा आज बुलाए जाने पर सायं कोतवाली फर्रुखाबाद पहुंची। लेकिन प्रभारी निरीक्षक राजीव शुक्ला नहीं मिले। पीड़ित कुंती ने बताया कि मैं देवरानी विधवा काजल के साथ रहती हूं देवर रविश्वर उर्फ भोले की डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो गई है। देवरानी काजल इस समय मायके कानपुर में है। ससुर परमेश्वरी दीन वर्मा मोहल्ला तिवारी गली में अपने बनवारी मेडिकल स्टोर के ऊपर वाले मकान में हर्ष के साथ रहते हैं। हर्ष व उसकी पत्नी ने जबरन मेरे हिस्से के मकान पर कब्जा कर लिया है घरेलू सामान लाकर रखा है।

हमले में पति का हाथ बुरी तरह घायल हो गया पेट में भी घाव लगा है। पिटाई से पीड़ित बेटी रेणुका लोहिया अस्पताल में भर्ती है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। घुमना चौकी में इंचार्ज अमित गुप्ता ने बताया की तहरीर मिल गई है रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!