फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग कर्मचारियों ने घर के बाहर ही मैनेजर की पिटाई कर दी। थाना मऊदरवाजा के ग्राम ढिलावल निवासी अरवाज पुत्र निगार अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। अरवाज ने पुलिस को अवगत कराया कि आज दिन के 3 बजे गांव के राईफ जैद फोन पर गंदी गाली देने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो उसने गालियां देते हुए कहा कि अपने घर के पास मिलना अभी मैं आ रहा हूं।
मैं घर के बाहर खड़ा था तभी राईफ ने बेल्ट से मेरी पिटाई की। पड़ोसियों के आ जाने पर राईफ गालियां देते हुए भाग गया। पुलिस ने अरवाज का डाक्टरी परीक्षण कराया है। अरवाज ने बताया की राईफ रेलवे में संविदा पर नौकरी करता है। मैं दास नर्सिंग होम में मैनेजर हूं।
गायब युवती बरामद
थाना मऊदरवाजा के ग्राम पूरन नगला निवासी मनोज कुमार यादव की 19 वर्षीय पुत्री अनुष्का कल 11.30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। चाचा संदीप यादव ने आज अनुष्का की गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया की युवती को हथियापुर क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सौपा गया है।