फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने सट्टा माफिया हसनैन गिरोह के सक्रिय सदस्य सटोरिया सर्वेश पाल की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। कार्यवाहक तहसीलदार सनी कनौजिया सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला पालीवाल गली भोलेपुर निवासी सटोरिया सर्विस पाल की संपत्ति की कुर्की करने ग्राम बिजाधरपुर पहुंचे। कुर्की करने के लिए मुनादी कराई गई।
सर्वेश पाल का व्यवसायिक भवन एवं आठ आवासीय प्लाटों की कुर्की की गई। कुर्की की गई संपत्ति की बाजारु कीमत 7 करोड़ 64 लाख 18 हजार 290 रुपए है। प्रशासन इससे पूर्व गैंगस्टर के मुकदमे में मोहल्ला खटकपुरा निवासी सट्टा माफिया हसनैन की 21 करोड़ 28 लाख 96 हजार 255 रुपये कीमती संपत्ति की कुर्की कर चुकी है।