फर्रुखाबाद। (एफबीबी न्यूज़) पांडेश्वर नाथ महाराज के दरबार में इन दिनों दबंगों का बोलबाला है। बुधवार को को सुबह युवक की पिटाई से अफरा तफरी मच कर दहशत व्याप्त हो गई। शहर कोतवाली के मोहल्ला पल्ला बाजार सुरसा मंदिर के पास का रहने वाला अभिषेक सक्सेना आज सुबह 10 बजे श्री पांडेश्वर नाथ महाराज के दरबार में आरती के समय मौजूद था। उसी समय दो दिन पहले हुए विवाद के चलते दबंगों ने अभिषेक को पकड़ लिया और खींच कर पुजारी के कमरे के बाहर ले गए।
वहां अभिषेक को पीटने लगे, अभिषेक जान बचाकर भागने लगा। दबंग उसे दौड़कर पीटते रहे, जिससे अभिषेक का सर फट गया। आरती के समय हमला किए जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। घायल अभिषेक ने घटना की सूचना चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी को दी। घायल अभिषेक ने बताया दो दिन पहले दर्शन के समय किसी को धक्का लग गया था। उसी घटना की रंजिश में जानलेवा हमला किया गया।
बताते चलें पांडेश्वर नाथ महाराज के दरबार में छात्रों के कई गुटों का आना जाना रहता है जिनकी हरकतों से मंदिर में दर्शन करने वाली महिलाओं को अपमानित होना पड़ता है। परंतु दबंगों की दबंगई के कारण कोई विरोध नहीं पता और मंदिर में पुलिस नहीं रहती है। चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने बताया घटना की सूचना मिली थी पीडित को कोतवाली बुला लिया उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। मारपीट वाले चिन्हित किए जाएंगे सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि होगी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)