दो छात्र पानी में डूब मरे: मातम छाया

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाने के ग्राम चौसपुर मैं दो छात्र पानी के गड्ढे में डूब कर मर गए। जिससे परिवार में मातम छा गया। गांव के आसिफ उर्फ इद्दू का 11 वर्षीय बेटा मुस्तफा एवं आसिफ उर्फ लाल मियां का 12 वर्षीय पुत्र लारेव गांव के किनारे खरौआ में भरे पानी में नहाने गए थे। नहाते समय किशोर गहराई में चले जाने के कारण डूब गए। उनके साथ गए गांव के दो किशोर घटना को देखकर भाग गए लेकिन उन्होंने परिजनों को जानकारी नहीं दी।

चरवाहों ने खरौआ के किनारे कपड़े व चप्पलें देखी तब उन्हें किसी के डूब जाने का एहसास हुआ। काफी प्रयास करके दोनों किशोरों को बाहर निकल गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मुस्तफा गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था जबकि लारेव याकूतगंज स्थित अवंती बाई स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने से मना कर दिया। लारेव को आज सुबह गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया जबकि मुस्तफा को करीब 3 बजे दफन किये जाने की तैयारी है।

error: Content is protected !!