बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन: दिव्यांग सहायता शिविर 18 से 20 तक

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) एसएन साध ट्रस्ट अब की बार छोटे बच्चों का मुफ्त में ऑपरेशन करवायेगा। 18 से 20 सितंबर तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। विगत वर्षों की तरह इस साल भी एसएन साध ट्रस्ट की ओर से 18, 19 व 20 सितंबर को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की संयोजक डाo रजनी सरीन ने आज अपने आवास पर मीडिया को शिविर के बारे में व्यापक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 18, 19 व 20 सितंबर को एनएकेपी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होगा। डॉक्टर सरीन ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगों को कटे हुए हाथ भी लगाए जाएंगे, असली हाथ की तरह दिखेगे। अभी तक कृत्रिम पैर लगाए जाते थे।
उन्होंने बताया कि मरीजों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृतिम हाथ पैर व पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जायेगे। कम सुनने वालों को कान की मशीनें दी जाएगी। उसके लिए कान की जांच ओडियो मेटरी टेस्ट रिपोर्ट एवं आधार कार्ड लाना जरूरी है।

डाक्टर सरीन ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध कुमार वर्मा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखर सक्सेना एवं फिजिशियन डॉक्टर मौजूद रहेंगे। डॉ सरीन ने अपने छोटे बेटे डॉक्टर अंकित को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया की अंकित के द्वारा बच्चों की शिक्षा पर पत्रिका का प्रकाशन करने की तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि मैं 15 दिन अमेरिका में रहकर आई हूं। डॉक्टर सरीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए अधिक टैक्स की चर्चा करते हुए कहा कि ट्रंप बच्चों जैसी बात करते हैं मैं उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेती हूं।

डॉक्टर सरीन ने बताया कि मैं कल 11 सितंबर को पला बाजार में कवियत्री महादेवी वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। डॉक्टर अंकित ने बताया कि मैं 20 साल अमेरिका में रह रहा हूं। अहमदाबाद में होने वाली ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस से भाग लेने के लिए आया हूं मुझे अपनी मम्मी के द्वारा की जा रही समाज सेवा से काफी खुशी है। उन्होंने महिलाओं के कुपोषण को दूर करने के लिए बेटियों को शिक्षित किये जाने की सलाह दी।

एस एन साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध ने दिव्यांग शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार शिविर में 4 वर्ष की उम्र वाले उन बच्चों को का चयन किया जाएगा जो सुनने में असमर्थ है। ऐसे बच्चों का दिल्ली के अस्पताल में मुफ्त में ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 से अधिक आयु के बच्चों का ऑपरेशन नहीं होता है। श्री साध ने बताया की 240 गरीब बच्चों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग देने की योजना है। उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए कहा की 1 अक्टूबर से कंप्यूटर ट्रेनिंग का नया बैच चालू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति दिव्यांग शिविर में आने वाले लोगों को मुफ्त में भोजन खिलवा सकता है इसके लिए 5 हजार रुपए खर्च करने होंगे। गोपाल टंडन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पुरानी कोतवाली के पास खत्री धर्मशाला की सुविधा का लाभ उठा सकता है। वार्ता के दौरान अभिव्यंजना के समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह, वैभव राठौर, उदय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!