गुस्साए यादवों ने शाक्यों को बंधक बनाकर पीटा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) किशोरी को भगाने एवं गाली गलौज किए जाने से गुस्साए यादवों ने शाक्यों को बंधक बनाकर पिटाई की है। यह सनसनी के घटना थाना नवाबगंज के ग्राम वघौना में कल सुबह की है। गांव के लखमीचंद शाक्य का 17 वर्षीय पुत्र अमर परसों शाम गांव के ही यादव समाज की करीब 14 वर्षीय पुत्री को भगा ले गया। पीड़ित पिता ने प्रधान लहौरे शाक्य से लड़की वापस दिलाने को कहा। प्रधान ने लखमीचंद एवं उनकी पत्नी को बुलाकर कहा कि लड़की को वापस करके मामला रफा दफा करो।

भट्टा पर मजदूरी करने वाले अहंकारी लखमीचंद एवं उसके बेटे प्रशांत ने शराब पीकर सरेआम यादवों व प्रधान के लिए अपशब्द कहे। जिससे यादव समाज के लोगों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। बीते दिन सुबह करीब 6 बजे ही गांव के दर्जनों यादवों ने घर से ही लखमीचंद उसके बेटे शशीकांत एवं प्रशांत तथा उदयवीर शाक्य के पुत्र अनुज को पकड़ लिया। जिनकी पीड़ित पिता के दरवाजे पर बांधकर सरेआम पिटाई की गई। प्रधान की सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस पिटने वाले चारों लोगों को थाने ले गई। यादवों ने उदयवीर साथ व उसकी पत्नी की भी पिटाई की।

उदयवीर ने बीते दिन रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उदयवीर का डाक्टरी परीक्षण कराया लेकिन यह कहकर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया कि पहले लड़की को वापस लाओ। लड़की को भगाने के मामले में उसके पिता ने अमर अनुज एवं कृपाराम शाक्य के बेटे भूपेंद्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी है।

error: Content is protected !!