फौजी का बेटा गायब, रिवाल्वर जेवरात व नकदी चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद कोतवाली के मोहल्ला दशमेश कॉलोनी ठंडी सड़क निवासी रिटायर्ड फौजी अवनीश कुमार दुबे का बेटा गायब हो गया। बीती रात घर से लाइसेंसी रिवाल्वर जेवरात एवं नगदी चुराई गई। फौजी की पत्नी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिखा दुबे ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी को दी है। प्राइमरी पाठशाला ढिलावल की प्रधानाध्यापिका शिखा दुबे ने पुलिस को अवगत कराया कि पति रिटायर्ड फौजी अवनीश कुमार दुबे को ब्रेन हेमरेज हो गया है उनका इलाज चल रहा है।

17 वर्षीय पुत्र कृष्णा नेकपुर स्थिति आकाश इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रहा है। वह प्रतिदिन सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए मठिया देवी के निकट एसीएल अंग्रेजी स्पीकिंग का कोर्स करने सुबह 8 से 10 तक उसके बाद 10 से 4 बजे आकाश कोचिंग करने के लिए तथा शाम से 6 बजे कंप्यूटर कोचिंग करने ऑक्सफोर्ड सेंटर स्टेट बैंक वाली गली जाता था। कृष्णा के घर न लौटने पर मां शिखा द्विवेदी दुबे ने तीनों कोचिंग के संस्थापकों से बात की तो पता चला की कि वह किसी भी कोचिंग सेंटर में नहीं गया।

शिखा दुबे ने बताया कि मैं देर रात रेलवे रोड चौकी इंचार्ज को बेटे की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करने के लिए तहरीर दी। बेटा टैबलेट लेकर साइकिल से गया था। शिखा द्विवेदी ने आशंका जाहिर की मेरे बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। शिखा दुबे ने बताया कि जब मैं आज सुबह उठी तो मैंने देखा कि बच्चे का लैपटॉप लैपटॉप नहीं था छोटे बच्चों की गुल्लक टूटी मिली जिसमें करीब 8 हजार रुपए थे।

जब घर में जांच पड़ताल की तो पता चला कि मेरी सोने की 4 चैन, 4 अंगूठी 4 जोड़ी कुंडल मंगलसूत्र मय पेंडल, पति की लाइसेंसी रिवाल्वर, दो डिब्बी कारतूस पति की लाइसेंसी राइफल के कारतूस गायब थे। अलमारी में रखे 40 हजार नहीं मिले। पति के खाते से 50000 रुपये मनोज कुमार पीएनबी बैंक फर्रुखाबाद में ट्रांसफर किए गए। चर्चा है कि उक्त वारदात में पेट कृष्ण का ही हाथ हो सकता है। कृष्ण के गायब होने से परिजन काफी दुखी है। बीती रात कोतवाल राजीव पांडे एवं रेलवे रोड चौकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!