ग्रामीण ने गोली मारकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंजूखिरिया में ग्रामीण समर पाल कोरी ने तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष ने मामले की जांच पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। पंजूखिरिया निवासी 40 वर्षीय समर पाल का शव आज सुबह करीब 5 बजे छात्र नेता शरद श्रीवास्तव के फार्म के सामने चकरोड में पड़ा देखा गया। समर पाल के माथे पर गोली का घाव था शव के पास ही तमंचा पड़ा था।

बताया गया कि समर पाल शरद श्रीवास्तव के फार्म पर नौकरी करते थे बीती रात चार मजदूर फार्म पर लेटे थे अन्य तीनों मजदूर रात में फार्म पर लेते रहे उन्हें रात में घटना की कोई जानकारी नहीं मिली। समर पाल का शव देखे जाने पर आज सुबह ही लोगों को घटना की जानकारी हुई। भतीजे हरिनंदन ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने मीडिया को बताया की प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि समर पाल ने गोली मारकर आत्महत्या की है तमंचा उसके हाथ में था पेंट की जेब में एक कारतूस मिला। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा है फॉरेंसिक साथ जुटाए गए।

error: Content is protected !!