फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर की दशमेश कालोनी निवासी शिक्षका शिखा दुबे एवं फौजी अवनीश कुमार दुबे का छात्र पुत्र कृष्णा एक साल से घर में जेवरात चोरी कर बेच रहा था। शहर कोतवाली पुलिस ने युवक कृष्णा दुबे के दोस्त तरुन सैनी को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली पुलिस ने बीती रात करीब 10 बजे नगर के मोहल्ला गढ़ी नवाब न्यामत खां निवासी तरुन सैनी के मकान पर छापा मारा। पुलिस तरुन को पकड़ ले गई।
बताया जाता है कि पीतल की परातें बनाने वाले तरुने ने दोस्त कृष्णा दुबे के द्वारा घर से चुराई गई सोने की अंगूठी किसी के पास गिरवी रखवायी थी। पुलिस ने तरुन से व्यापक पूछताछ की और उसके द्वारा बताए गए पते से अंगूठी बरामद कर ली है। चर्चा है की फौजी अवनीश कुमार दुबे की लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र के दबंग व्यक्ति को दिए गए थे। रिवाल्वर चोरी का खुलासा होने पर उस व्यक्ति ने राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रिवाल्वर पुलिस के आला अधिकारी कारी को सौंप दी है।
इस बात की जानकारी मिलने पर फौजी अवनीश कुमार दुबे आज अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय गए। लेकिन मौजूद न होने के कारण उनकी अधिकारी से भेंट नहीं हो सकी। फौजी अवनीश कुमार ने एफबीडी न्यूज को यह जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बेटे कृष्ण को उसके दोस्त आयुष नामक युवक ने वरगलाया लाया है। जो रिवाल्वर एवं जेवरात चोरी कांड का मास्टरमाइंड है। मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने बीते दिन व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव के भाई गौरव श्रीवास्तव तथा ग्राम गुतासी निवासी देवकीनंदन गंगवार के बेटे अयांश को उसके घर से ही पकड़ लिया था।
पुलिस फौजी अवनीश कुमार दुबे के बेटे कृष्णा दुबे व उसके दोनों दोस्तों व गौरव श्रीवास्तव से गहराई से पूंछताछ कर चोरी कांड की कड़ियां जोड़ने के साथ ही चुराए गए जेवरात व नगदी को बरामद करने का प्रयास कर रही है। व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव को आज कोतवाली में भाई गौरव की पैरवी में देखा गया। माना जा रहा है कि पुलिस कल सनसनीखेज चोरी कांड की घटना का खुलासा कर देगी।
इंस्पेक्टर राजीव कुमार पांडे ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की कृष्णा करीब एक वर्ष से घर में ही जेवरात चोरी कर बेच रहा था। उसने बेचे गए जेवरातों की रकम ऑनलाइन गेम में गंवा दी है। उसकी मां के द्वारा जेवरात चोरी की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है रिवाल्वर को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।