मुठभेड़ में इनामिया गैंगस्टर गोली से घायल

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस की मुठभेड़ में शातिर इनामियां अपराधी तोताराम गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसपी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि बीटी रात थाना कंपिल पुलिस ने एसओजी टीम के साथ अपराधियों के विरुद्ध जबर्दस्त अभियान चलाया। पुलिस ने सिवारा रोड भूड़ तिराहे के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा। पुलिस उसे रुकने को कहा तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर गोली चलाने लगा। पुलिस ने भी बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की।

गोली लगने से अपराधी तोताराम घायल हो गया। एएसपी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि वांछित गैंगस्टर अपराधी तोताराम पर 25000 रुपयों का इनाम है उसके पास से 315 वोट तमंचा कारतूस व खोखा बरामद हुए हैं। उसके ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे चल रहे हैं। तोताराम का पता करने के लिए जब कंपिल थानाध्यक्ष से फोन पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल फोन बंद था। बताया गया कि गुड वर्क की खुशी में अन्य पुलिस कर्मियों ने भी अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। बताया गया कि अपराधी तोताराम उर्फ तोता पुत्र दुर्विजय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शादनगर के ग्राम सिरसा का रहने वाला है।

error: Content is protected !!