सिपाही पीड़िता से बोला, फतेहगढ़ जाओ

फर्रुखाबाद।(एफबी न्यूज़) सूबे के डीजीपी राजीव कृष्ण प्रयास कर रहे हैं कि विभागीय कर्मचारियों में सुधार हो जाए। लेकिन कामचोर कर्मचारियों पर कोई असर नहीं होने वाला है। चौकी इंचार्ज की छुट्टी पर चले जाने के बाद सिपाही बेलगाम हो जाते हैं उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कोई व्यक्ति कितना पीड़ित है। पीडि़त न्याय की उम्मीद में घंटे चौकी में डटे रहते हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं होता। चौकी के सिपाही अजय ने पीड़िता से कह दिया कि फतेहगढ़ पुलिस अधिकारियों के पास जाओ वहीं न्याय मिलेगा।

कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला चिलपुरा निवासी उमाकांत बाजपेई की पत्नी श्रीमती अनामिका को आज उसकी जेठानी रूबी ने पिटाई कर घर में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित अनामिका तीन बच्चों को लेकर मदद की उम्मीद में तिकोना चौकी गई। पीड़ित महिला घंटों तक इस उम्मीद में चौकी पर बैठी रही कि कोई पुलिसकर्मी उसकी फरियाद सुनकर कार्रवाई करेगा। संयोग से चौकी पहुंचे एफबीडी न्यूज़ के संवाददाता ने महिला को देखकर आने का कारण पूछा। पीड़ित अनामिका ने बताया कि मैं यहां न्याय के इंतजार में करीब डेढ़ घंटे से बैठी हूं।

चौकी के सिपाही अजय ने मुझसे कहा है कि तुम्हें यहां न्याय नहीं मिलेगा फतेहगढ़ जाओ वहीं न्याय मिलेगा। श्रीमती अनामिका ने बताया कि पति पांचाल घाट पर घटवई का काम करते हैं। सास ने जेठानी रूबी को घर से बेदखल कर दिया है इसके बावजूद बीते दिनों रुबी जबरन रहने को आ गई। रूबी ने मेरे साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की है। सिपाही अजय ने मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर एफबीडी न्यूज को बताया कि इस महिला का पुराना विवाद है। कई बार पंचायतें हो चुकी है मैं चौकी पर नहीं हूं। चौकी इंचार्ज यतेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि मैं अवकाश पर हूं।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!