फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शासन ने इस मंशा से थाना दिवसों की शुरुआत की है कि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। लेकिन खाना पूर्ति किए जाने के कारण पीड़ित भटकते रहते हैं। ग्राम जसपालपुर उर्फ धारा नगरी निवासी नीरज कुमार ने आज मऊदरवाजा थाना दिवस में शिकायती पत्र दिया कि मेरे पुस्तैनी गाटा संख्या 152 पर ठटा की मडैया निवासी रामवक्स, राम विशुन एवं रामकिशन जमीन पर अपना जबरन अधिकार जताने लगे है। मना करने पर झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाते हैं।
इन अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर मुकदमे चल रहे हैं। मेरी जमीन पर पिता श्रीकृष्ण के नाम घरौनी बनी है। इसी शिकायती पत्र पर एसडीएम सदर ने तहसीलदार व थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है। नीरज की पैरवी में सभासद श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा, विश्वनाथ राजपूत, मानवाधिकार के धीरज पांडे, अखिलेश राजपूत आदि लोग भी गए थे। थाना दिवस में क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद अवस्थी नहीं पहुंचे। जिससे समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। पुलिस ने अदालत में जाने की राय देकर मामले को टालने का प्रयास किया। इस मामले को निपटने में पुलिस ही सक्षम है विरोधियों से कब्जा करने वाली जमीन का स्वामित्व मांगना चाहिए।
थानाध्यक्ष ने गांव में लेखपाल के पहुंचने पर दरोगा को भेजने का आश्वसन दिया। ग्राम गढ़िया ढिलावल निवासी राजेश वर्मा ने शिकायत की कि मेरी ही जमीन पर चौकी पुलिस निर्माण करने से रोक रही है। पुलिस को बिना स्थगन आदेश किसी का निर्माण कर रोकने का अधिकार नहीं है। अक्सर पुलिस विरोधियों के प्रभाव में अपनी ताकत का दुरुपयोग करती है। इसी तरह ग्राम पंचायत ढिलावल की एक और शिकायत की गई कि पड़ोसी निजी जमीन पर कब्जा करने से रोक कर झगड़ा करने पर अमादा है। निर्माण कार्य के लिए मानचित्र स्वीकृत है और जमीन को कामर्शियल भी घोषित कराया गया है।
लेखपाल अनिल वर्मा सहित कई लेखपाल थाना दिवस में मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने इन शिकायती पत्रों की जांच चौकी इंचार्ज एवं क्षेत्रीय लेखपाल अनिल वर्मा को दी है। इन तीनों शिकायती पत्रों में पुलिस एवं लेखपाल मौके पर जांच करवाई करने नहीं पहुंचे। इसके बावजूद भी दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। थाने की डाक मुंशी रवि ने एफबीडी न्यूज को बताया किया थाना दिवस में तीन शिकायत आई थी जिनमें दो का निस्तारण कर दिया गया। म दरवाजा थाने को आदर्श थाना घोषित किया गया है लेकिन कर्मचारियों में कोई आदर्श नहीं दिखता।