फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जहानगंज एवं कमालगंज थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले वृद्ध राकेश बाबू को गिरफ्तार किया है। दोनों थानों की पुलिस ने रात 11.40 बजे ग्राम नारायणपुर गढ़िया गंगाइच में राकेश बाबू उर्फ मुन्नू के घर पर छापा मारा। पुलिस ने राकेश को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पेश किया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि मुन्नू घर में अवैध रूप से शस्त्र बना रहा था। उसने बनाए गए शस्त्रों को भूसे में छुपाया था। पुलिस ने मौके से 12 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के 5 तमंचे तथा दो अधबने तमंचे, 8 कारतूस खोखा आदि उपकरण बरामद किए हैं। मुन्नू ने पुलिस को बताया कि वह 2-3 हजार में तमंचे बेचकर परिवार का गुजारा करता है।