फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आगामी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामय वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषा-प्रेम, आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति कौशल एवं तर्कशक्ति का विकास करना रहा।
प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर एवं सीनियर में संपन्न हुई।
जूनियर वर्ग (कक्षा 6–8)
पक्ष में वक्ता
प्रथम स्थान – आरुषि द्विवेदी
द्वितीय स्थान – आध्या गुप्ता
तृतीय स्थान – कौटिल्य देव
विपक्ष में वक्ता
प्रथम स्थान – आराध्या
द्वितीय स्थान – आदी जैन
तृतीय स्थान – अविघ्न
इंटरजेक्टर
प्रथम स्थान – आराध्या
द्वितीय स्थान – देव मिश्र
तृतीय स्थान – सांझ
सीनियर वर्ग (कक्षा (9–11)
पक्ष में वक्ता
प्रथम स्थान – आन्या द्विवेदी
द्वितीय स्थान – वेदान्शी
तृतीय स्थान – समृद्धि
विपक्ष में वक्ता
प्रथम स्थान – अनन्या गुप्ता
द्वितीय स्थान – रविकांत
तृतीय स्थान – श्रद्धा सागर
इंटरजेक्टर
प्रथम स्थान – अर्नव
द्वितीय स्थान – राधिका
तृतीय स्थान – नर्जिस जेहरा
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली वक्तव्यों से हिंदी भाषा की महत्ता को रेखांकित किया और दर्शकों की प्रशंसा अर्जित की।
विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और संस्कारों की जीवंत धरोहर है। उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में चिंतन-मनन की शक्ति का विकास करती हैं और उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी दिवस हमें मातृभाषा के गौरव को पहचानने तथा उसके संवर्धन का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।
अर्पित मिश्रा,शरद गोयल एवं कविता पांडे ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अक्षिता द्वारा किया गया।