फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पूर्व सभासद श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बन गए हैं। नगर के अनंत होटल में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने सदस्यता अभियान तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडे ने पूर्व सभासद श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लीलावती मेडिकल वाले संजय कटियार को प्रदेश महासचिव बनाए जाने की घोषणा की।
जबकि जिला अध्यक्ष गौरव यादव ने दिलीप यादव उर्फ नन्हे को जिला उपाध्यक्ष तथा विपिन यादव को जिला महासचिव घोषित किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मनोनीत पदाधिकारियों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान करीब 100 लोगों को संगठन का सदस्य बनाया गया।
मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया है। जिसके लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडे जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। काफी संख्या में आए हमारे भाई बंधु जिन्होंने अपना कीमती वक्त देकर संगठन के सदस्यता ली है। हम लोग समाज में मानव के अधिकारों एवं जहां भी अन्याय होगा उसके खिलाफ एकजुट होकर न्याय दिलाने का कार्य करने का संकल्प लेते हैं। इसके लिए मैं आए हुए सभी आगंतुकों का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। हम सभी इसी प्रकार एकजुट होकर संगठन को मजबूत कर एक नई दिशा देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गोपाल सक्सेना, जिला सचिव सौरव शर्मा, मनीष यादव नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन राय उर्फ जोली राजपूत, प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र राजपूत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र राजपूत, सभासद विश्वनाथ राजपूत, शिवम वर्मा, उमेश गौतम, महादेव राजपूत, रमेश वर्मा, धनीराम वर्मा,युवा नेता डॉ सत्यम वर्मा, अभिषेक गिहार, नीरज राठौर, रजनीश कटियार, अतुल मिश्रा, सनी गुप्ता,जीतू रावत एव संगठन के अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे!
रहे।