फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा के बड़े असरदार नेता से प्रताड़ित संजय वाल्मीकि ने जहरीला पदार्थ खा लिया। थाना कादरी गेट के नगला मसेनी निवासी 45 वर्षीय संजय बाल्मिक पुत्र कृष्णपाल को न्यू गार्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। डा दीपक तिवारी ने संजय का उपचार किया डाक्टर ने बताया की संजय की हालत ठीक है। घटना में भाजपा नेता का नाम लिए जाने के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एसडीएम सदर, सीओ सिटी, कादरी गेट थानाध्यक्ष, तहसीलदार क्षेत्रीय लेखपाल आदि लोग लोहिया अस्पताल पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने सबूत के लिए संजय के परिजनों की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई। संजय के भाई अजय एवं उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाये जाने के मामले में किसी भी भाजपा नेता का नाम नहीं लिया। अजय ने मीडिया कर्मियों को बताया की भाई संजय ने भाजपा नेता के द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण कोई जहरीला पदार्थ खाया है।
अजय ने बताया कि संजय की आईटीआई क्षेत्र में जमीन है जिस पर भाजपा नेता कब्जा नहीं होने दे रहे हैं। बताया जाता है कि बीते करीब दो माह पूर्व संजय ने विवादित स्थान पर आग लगाने के लिए पेट्रोल डाल लिया था तब पुलिस उसे समझा कर बुला ले गई थी। कादरी गेट के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि संजय किसी जमीन के मामले में असंतुष्ट है। उसकी पत्नी व बच्चे किसी का नाम नहीं ले रहे हैं पत्नी व बच्चों ने बताया कि संजय बाहर से कुछ खाकर घर आया था।