फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) राम जानकी मंदिर के पुजारी सुनील कुमार ने नौकरी के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले के विरुद्ध अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम हाथीपुर निवासी सुनील कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं हाथीपुर स्थित रामजानकी मंदिर का पुजारी हूं। प्रार्थी के मंदिर मे आशीष दुबे पुत्र दुलारे दुबे निवासी ग्राम नेकपुर खुर्द थाना मऊदरवाजा अपने परिवार के साथ पूजा पाठ करने हेतु कई वर्षों से आ रहे है।
मंदिर मे आने जाने के कारण प्रार्थी की उक्त आशीष दुबे से जान पहचान हो गयी तथा प्रार्थी उक्त आशीष दुवे के घर मे भी एक दो बार पूजा पाठ करने गया। प्रार्थी की पुत्री निशा जो कि कक्षा 8 पास कर चुकी है। आशीष दुबे ने प्रार्थी से कहा कि तुम्हारी पुत्री कक्षा 8 पास कर चुकी है। मेरी बहन अन्जू दुबे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में कार्यरत है। हम तुम्हारी पुत्री निशा की लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद मे स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवा देंगे, जिसमे तीन लाख रुपए खर्च होगा। प्रार्थी उक्त आशीष दुबे व उनकी बहन अन्जू दुबे की बातो में आ गया।
प्रार्थी ने उक्त लोगो से कहा कि उसके पास तीन लाख रूपयों की अभी व्यवस्था नही है, वह तीन लाख रूपयों की व्यवस्था करेगा, तब पैसा दे देगा। जिस पर उक्त लोगो ने कहा कि तुम दो लाख रुपए पहले दे देना तथा शेष एक लाख रुपए तब देना जब तुम्हे नियुक्ति पत्र मिल जाये। तब प्रार्थी ने अपना खेत खाता सं 334 खसरा नंबर 346 रकवा 0.502 हे0 मे अपने 1/3 भाग में से 0.081 हे0 स्थित ग्राम भागीपुर उमराह पर कम्पिल तहसील कायमगंज को 20-06-2023 को 2,48000 रुपयों मे सामन्तपाल सिंह पुत्र कायम सिंह निवासी ग्राम भागीपुर उमराह पर कम्पिल तहसील कायमगंज को शर्तिया वैनामा अपने पिता के माध्यम से करा दिया।
25-06-2023 को समय करीब 7 वजे सांय अनिल कुमार व प्रदीप कुमार के समक्ष दो लाख रूपए नकद उक्त आशीष दुबे व अन्जू दुबे को उनके निवास स्थान ग्राम नेकपुर खुर्द मे दिया। तथा प्रार्थी ने अपनी पुत्री निशा के शैक्षिक प्रपत्रो व आधार कार्ड आदि की छाया प्रतियां उक्त लोगो को दी। तथा उक्त लोगो ने आश्वासन दिया कि निशा की नियुक्ति हम लोग 6 माह के अन्दर करा देंगे। जब 6 माह व्यतीत हो गये तो प्रार्थी ने उक्त लोगो से कहा कि अभी तक आप लोगो ने मेरी पुत्री की नियुक्ति नही करायी,जिस पर उक्त लोगो ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव होने के बाद ही आपकी पुत्री की नियुक्ति हो सकेगी।
आप लोकसभा चुनाव के बाद हमसे सम्पर्क करना। परन्तु लोकसभा चुनाव के बाद भी कई बार प्रार्थी ने उक्त लोगो से पुत्री की नियुक्ति के वावत पूंछा तो उक्त लोग कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे तथा उक्त लोगो ने आज तक प्रार्थी की पुत्री की नियुक्ति नही करायी। तब प्रार्थी ने 09-08-2025 को समय करीब 7 वजे सुबह उक्त लोगो के घर गया तथा अपनी पुत्री की नियक्ति के वावत पूछा जिस पर सुबह उक्त लोगो के घर गया तथा अपनी पुत्री की नियक्ति के वावत पूछा जिस पर उक्त लोगो ने कहा के साले हम लोगो ने तेरी पुत्री की नियक्ति कराने के नाम पर तुझसे दो लाख रुपए हडप लिये है।
हम तुझे कोई पैसा वापस नही करेंगे। यदि दुवारा पैसा मांगने हमारे घर पर आया तो अगली बार तुझे जान से मार देंगे, या तुझे झूठे केस में फंसाकर जेल करा देंगे। हमारी बहुत पहुंच है। उपरोक्त लोगो ने प्रार्थी की पुत्री की नियुक्ति कराने के नाम पर प्रार्थी का दो लाख रुपए वेईमानी से हडप लिया है। न ही पुत्री की नियुक्ति करायी और न ही पैसा वापस कर रहे है, उल्टा प्रार्थी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है।